U.P. के एग्रीकल्चर और ट्रेड के क्षेत्र में निवेश को अपेक्षी अर्जेंटीना

राजदूत गोब्बी ने U.P. के “लॉ एंड ऑर्डर” को भी सराहा

ऐश्वर्य उपाध्याय दैनिक इंडिया न्यूज

अर्जेंटीना के राजदूत ने ह्यूगो जेवियर गोब्बी ने गुरुवार को लखनऊ में C.M. योगी अदित्‍यनाथ से शिष्‍टाचार भेंट की। उन्‍होंने बताया कि उनका देश U.P. के व्‍यापार और कृषि क्षेत्र में इन्वेस्टमेंट को अपेक्षी है। अर्जेंटीना के राजदूत ह्यूगो जेवियर गोब्बी ने सीएम योगी से मुलाकात की। इसे शिष्‍टाचार भेंट बताया गया।

इस शिष्टाचार मुलाकात के दौरान राजदूत गोब्बी ने C.M. योगी के नेतृत्व में U.P. के हर क्षेत्र में हो रहे पॉजिटिव चेंजेज और इन्क्लूसिव डेवलपमेंट पॉलिसीज की प्रशंसा की।

उन्होंने प्रदेश की इंडस्ट्रियल पॉलिसी को इन्वेस्टर्स के लिए इंकरेजिंग बताते हुए कहा कि अर्जेंटीना, U.P. के एग्रीकल्चर और ट्रेड के क्षेत्र में सहयोग के लिए आतुर है। उन्होंने C.M. योगी को बताया कि अक्टूबर के तीसरे सप्ताह में अर्जेंटीना के एग्रीकल्चर और ट्रेड के गवर्नमेंट रिप्रेजेंटेटिव प्रदेश के दौरे पर आएंगे।

राजनयिक गोब्बी ने U.P. POLICE की मोड्स ऑपरेंडी को अप्रिशिएट करते हुए बीते साढ़े पांच वर्षों में लॉ एंड ऑर्डर और पुलिस मॉडर्नाइजेशन के फील्ड में C.M.YOGI की नीतियों और क्रियान्वयन को अत्यंत उपयोगी बताया।

राजनयिक गोबी ने U.P. में वूमेन सेफ्टी, रिस्पेक्ट और इंडिपेंडेंट की दिशा में C.M. के लीडरशिप में किए जा रहे प्रयासों, विशेषकर ‘मिशन शक्ति’ को इंप्रेसिव बताते हुए प्रदेश में वूमेन एंट्रीप्रीन्यूरशिप के प्रोत्साहन की पॉलिसीज को एप्रीशिएट भी किया।

अपने शिष्टाचार भेंट के दौरान C.M. योगी ने उत्तर प्रदेश के एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटीज के एजुकेशनल क्वालिटीज इंप्रूवमेंट एंड टेक्निकल नॉलेज के गिव एंड टेक के लिए अर्जेंटीना के संस्थानों के साथ MOU के सम्बंध में भी चर्चा हुई।

प्रदेश में खेल और खिलाड़ियों के प्रोत्साहन के लिए मुख्यमंत्री द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना करते हुए राजदूत ह्यूगो ने प्रदेश में फुटबॉल खिलाड़ियों के प्रशिक्षण के लिए अर्जेंटीना के प्रशिक्षकों के सहयोग का प्रस्ताव रखा। मुख्यमंत्री जी ने इस पर प्रसन्नता जताई।

C.M. YOGI ने कहा कि राज्य में एग्रीकल्चर, एग्रो टेक्नोलॉजी, एग्रो लॉजिस्टिक, एग्रो पैकेजिंग के क्षेत्र में पॉलिसी एफर्ट किया जा रहा है। इस एरिया में डेवलपमेंट की इमेंस पोटेंशियल भी है, जिसमें अर्जेंटीना जैसा देश हमारा अच्छा सहयोगी बन सकता है। एंबेसडर गोब्बी ने U.P. के इन्वेस्टर्स समिट प्लानिंग को अर्जेंटीना के इन्वेस्टरों के लिए ब्रिलियंट अवसर करार दिया।

Share it via Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *